
आईएसएल : मुम्बई को हराकर शीर्ष पर लीग स्तर का समापन चाहेगा दिल्ली
नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली डायनामोज टीम को शनिवार को मुम्बई फुटबाल एरेना में मेजबान मुम्बई सिटी एफसी...
नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली डायनामोज टीम को शनिवार को मुम्बई फुटबाल एरेना में मेजबान मुम्बई सिटी एफसी से भिड़ना है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन इस मैच का रोमांच यह होगा कि जीतने वाली टीम शीर्ष पर रहते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन के लीग स्तर का समापन करना चाहेंगी। लीग स्तर में इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला दिल्ली में 3-3 की बराबरी पर छूटा था। मुम्बई के कोच एलेक्सजेंडर गुइमारएस ने इस अहम मैच से पहले कहा, 'यह एक खुला मैच होगा। दिल्ली में भी हमने एक खुला मैच खेला था। दोनों टीमों सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं| अब दोनों बिना किसी दबाव के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।' मुम्बई की टीम अभी 22 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है। दिल्ली के 20 अंक हैं और अगर उसने अपने अंतिम मैच में मुम्बई को हरा दिया तो वह 23 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ जाएगा। गुइमाराएस ने कहा कि यह एक अहम मैच है| इसी कारण वह अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमें वही करना होगा, जो हमने अभी तक किया है। हमारे लिए यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि हम अधिकांश अंकों के साथ सफर का समापन करना चाहते हैं। यह हमारे क्लब के लिए अच्छी बात होगी और इसी लक्ष्य के साथ हम कल मैदान में उतरेंगे। मैं किसी अहम खिलाड़ी को आराम नहीं देने जा रहा हूं।' दिल्ली की टीम ने अपना अंतिम मैच नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेला था लेकिन वह उस मैच में पूरी तरह लय में नहीं दिखी थी। ऐसे में कोच गियानलुका जाम्ब्रोता ने अपनी टीम से कहा है कि वह इस अहम मैच को जीतने की तैयारी कर ले। जाम्ब्रोता ने कहा, 'नार्थईस्ट के खिलाफ हमने काफी धीमा और फीका खेल दिखाया। दो गोल खाने के बाद मैं टीम की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक नहीं हूं। हमें एक बार फिर एकत्रित होकर एक अच्छा मैच खेलना होगा। हमें इस मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल को लेकर नई सोच पैदा करनी होगी। हमें अपनी साख के अनुरूप खेल दिखाना होगा।' जाम्ब्रोता ने साफ किया कि उनकी इच्छा शीर्ष पर रहते हुए लीग स्तर का समापन करने की है। बकौल जाम्ब्रोता, 'हम लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल खेलना चाहते हैं लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी विपक्षी टीम भी यही सोच रखती है।' एटलेटिको दे कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स के मैच के बराबरी पर छूटने के साथ ही कोलकाता और दिल्ली ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया था। मुम्बई की टीम पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी थी। अब अंतिम स्थान के लिए केरल और नार्थईस्ट के बीच लड़ाई है। यह मैच जो भी जीतेगा, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।