
आईएसएम के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी : चंद्रवंशी
रांची, नवीन परिवर्तन एवं सकारात्मक अभिप्रेरणा से संगठनात्मक उत्कृष्ट प्राप्त कर संगठन को नयी दिशा...
रांची, नवीन परिवर्तन एवं सकारात्मक अभिप्रेरणा से संगठनात्मक उत्कृष्ट प्राप्त कर संगठन को नयी दिशा प्रदान की जा सकती हैं। उक्त बातें शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने पुंदाग स्थित आईएसएम संस्थान में आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने संस्थान के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। श्री चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सफल प्रोफेशनल बनने के गुण से अवगत कराया। एचीविंग आर्गेनाइजेशन एक्सलेन्स थ्रो इन्नोवेशन एंड मोटिवेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि सीसीएल के कार्मिक निदेशक आर.एस. महापात्रो ने कहा कि किसी भी संस्थान एवं संगठन के समस्त कर्मी अपनी जिम्मेदारी, दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करें तो संगठनात्मक उत्कृष्टता को सहज ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में इस विषय का अपना महत्व है। सेमिनार में अलग-अलग सत्रों के दौरा न आईआईटीयन कड़गपुर की शिक्षा वर्मा, मनीष कुमार, विनोद कुमार, साकेत कुमार, आईआईएम रोहतक के विपुल कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।
स्मारिका का विमोचन : नेशनल सेमिनार के सत्र में अतिथि नामक स्मारिका का विमोचन किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के छात्रों ने स्वागत गान कर किया। संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर आर.ए.के. वर्मा, महानिदेशक प्रो.डा.एस.पी. सिंह व निदेशक प्रो.जी.डी. गुलाब ने अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार में संस्थान के पंकज चटर्जी, डा.संदीप कुमार, परमेश्वर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।