
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीखा आपदा प्रबंधन के गुर
रांची, उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा आंगनबाड़ी...
रांची, उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिये आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें शहरी क्षेत्र की 40 सेविकाओं सहित 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के अन्तर्गत बज्रपात, भूकम्प, आग से बचाव के उपाय एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अन्तर्गत जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने आपदाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन आज की जरुरत बनती जा रही है। आज हर देश आपदा प्रबंधन को लेकर गंभीर हैं। ऐसे में हमें भी आपदाओं से बचाव की संस्कृति विकसित करने की जरुरत है और यह तभी संभव होगा जब इसे एक अभियान के रुप में चलाया जाये। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि विकास व आपदा एक दूसरे के पूरक हैं यदि विकास सुरक्षात्मक प्रावधानों की उपेक्षा करके किये जायेंगे तो निश्चित रुप से वह आपदाओं को बढ़ायेंगे। आज आवश्यकता इस बात की है कि विकास परक योजना बनाते समय आपदा प्रबंधन के घटकों को अवश्य ध्यान में रखा जाये जिससे आपदा से सम्बंधित जोखिमों को कम किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रीता पोद्दार, आर.एन. मेहता, बसंती, उपेन्द्र, दरसा रुण्डा, संयोगिता देवी, मनराखन, दिनेश कुमार सहित 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया।