
अमेरिकी ओपन बैडमिंटन : जयराम और आनंद क्वार्टरफाइनल में
| | 2016-07-08T16:16:22+05:30
एल मोंटे (केलिफोर्निया):- भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और आनंद पवार अमेरिकी ओपन के...
एल मोंटे (केलिफोर्निया):- भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और आनंद पवार अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं।
जयराम ने केवल 31 मिनट में ही पुर्तगाल के प्रेडो मार्टिस को 21-11, 21-15 से मात दी। इसके साथ ही पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में पवार ने भी अपने हमवतन जोशी को केवल 35 मिनट में ही 21-11, 21-13 से हराकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अब जयराम और पवार आमने-सामने होंगे।
वहीं, पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की जोड़ी अंतिम चार में पहुंच गई है। इसके साथ ही महिला युगल वर्ग में मेघना जाक्कमपुडी और एस. पूर्विशा राम को भी जीत हासिल हुई व ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को वॉकओवर मिला है। हालांकि,एच. एस. प्रणय, बी. साई प्रणीत, प्रातुल जोशी और तन्वी लाड हारकर बाहर हो गये हैं। को हार का सामना करना पड़ा।
प्रणय के लिए टूर्नामेंट का सफर दक्षिण कोरिया के ली ह्यून के हाथों 23-25, 21-23 से हार झेलकर ही समाप्त हो गया। छठे वरीय प्रणीत को भी जापान के काजुमासा सकाई के हाथों 21-13, 17-21, 20-22 से हार झेलकर बाहर होना पड़ा। महिला एकल वर्ग में तन्वी को पांचवें वरीय खिलाड़ी बेइवेन झांग से 17-21, 15-21 से हार कर बाहर होना पड़ा।
टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में अत्री-रेड्डी का सफर जारी है। भारतीय युगल जोड़ी ने जापान के युता वातांबे और केन्या के मितसुहाशी की जोड़ी को 23-21, 21-13 से मात दी। महिला युगल वर्ग में मेघना और पूर्विशा की जोड़ी ने एरिएल ली