
अमेरिका-चीन के बीच साइबर सुरक्षा संबंधी समझौते पर वार्ता
| | 2015-09-21T10:40:05+05:30
वाशिंगटन, अमेरिका और चीन के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर समझौते पर वार्ता चल रही है और दोनों देश चीन...
वाशिंगटन, अमेरिका और चीन के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर समझौते पर वार्ता चल रही है और दोनों देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गुरुवार के यहां पहुंचने पर इस संबंध में घोषणा कर सकते हैं। अमेरिकी अखबार द न्यूयार्क टाइम्स ने वार्ता में शामिल अधिकारियों के हवाले से बताया कि समझौते में बिजली स्टेशनों, मोबाल नेटवर्क और अस्पतालों पर साइबर हमलों को शामिल किया जाएगा। शुरुआती समझौते हालांकि साइबर क्षेत्र में घुसपैठ और बौध्दिक संपदा में सेंध संबंधी मामलों में ज्यादा कारगर साबित नहीं होंगे।