
अमिताभ, प्रीति जिंटा, माधुरी पर केस दर्ज
जालौर, राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना पुलिस ने कथित मिलावट वाले मैगी नूडल उत्पाद का प्रचार...
जालौर, राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना पुलिस ने कथित मिलावट वाले मैगी नूडल उत्पाद का प्रचार करने वाले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा और नेस्ले इंडिया से संबधित तीन अधिकारियों के खिलाफ अदालत के आदेश पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। खबर के मुताबिक सांचौर थानाधिकारी भंवर लाल ने सोमवार को बताया कि सांचौर की एक अदालत ने इस संबंध में सांचौर निवासी भीमाराम चौधरी की ओर से गत तीन जून को पेश किए सबूत पर सुनवाई करने के बाद कथित मिलावटी मैगी नूडल उत्पाद का प्रचार करने वीले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा तथा उत्पाद की बिक्री से संबंधित नेस्ले के प्रबंध निदेशक मोहन गुप्ता, नेस्ले इंडिया के संयुक्त निदेशक सादाब आलम और स्थानीय डीलर अश्विन भाई पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे. अदालत की ओर से दिए गए आदेश की प्रतिलिपि थाने पहुंचने पर यह मामला दर्ज किया गया है।