
अबाकस में 11 विजेता अब इंदौर जाएंगे
रांची, पीपी कम्पाउण्ड स्थित लिटिल हर्ट मास्टर माइंड अबाकस में शनिवार को राज्यस्तरीय अबाकस...
रांची, पीपी कम्पाउण्ड स्थित लिटिल हर्ट मास्टर माइंड अबाकस में शनिवार को राज्यस्तरीय अबाकस प्रतियोगिता के ग्यारह विजेता प्रतिभागियों के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करते हुए सेंटर हेड ज्योति कौर ने कहा कि सफल प्रतिभागी बच्चे इंदौर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले अबाकस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उन्होंने बच्चे को अच्छे संस्कार और अनुशासन के साथ अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं को निखार कर आगे बढ़ने की सलाह दी। श्रीमती कौर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शून्य से आठ स्तर तक के 70 बच्चे सम्मिलित हुए थे। प्रतियोगिता में बीस मिनट में एक सौ सवाल हल करने थे। कुछ ने सिर्फ पांच से छह मिनटों में ही जवाब खोज निकाला।
मौके पर संस्था के मनमीत सिंह, शिक्षिका शिवानी, पूनम, साफिया, सचित आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।