
अनूप श्रीवास्तव जनजातीय कार्य मंत्रालय में सचिव बने
| | 2017-01-02T15:31:34+05:30
नई दिल्ली (हि.स.)। असम-मेघालय कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को...
नई दिल्ली (हि.स.)। असम-मेघालय कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले 29 नवम्बर 2016 को श्रीवास्तव को इसी मंत्रालय में ओएसडी नियुक्त किया गया था।
सोमवार को जारी बयान के मुताबिक श्रीवास्तव सचिव के रूप में केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग व सीमा प्रबंधन विभाग में काम कर चुके हैं। अपने मूल कैडर असम-मेघालय में श्रीवास्तव कृषि, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, परिवहन, पर्यटन, ऊर्जा और सामाजिक कल्याण जैसे कई विभागों में अहम पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से एम-टेक की पढ़ाई की है।
tags:नई दिल्ली