
अखिलेश का रथ हुआ खराब, सरकारी गाड़ी पर हुए सवार
| | 2016-11-03T15:42:40+05:30
लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रथ रवाना होने के थोड़ी देर बाद ही खराब हो गया है। वह...
लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रथ रवाना होने के थोड़ी देर बाद ही खराब हो गया है। वह राजधानी के लोहिया पथ पर खड़ा हो गया है। काफी समय तक जब वह ठीक न हो सका तो मुख्यमंत्री सरकारी गाड़ी पर सवार होकर यात्रा पर आगे बढ़ गये।
करीब दो करोड़ की लागत से बना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रथ मुश्किल से एक किलोमीटर ही चल सका था कि उसमें तकनीकी खराबी आ गई। बताया जाता है कि रथ में लगी हाइड्रोलिक लिफ्ट का प्रयोग करते ही उसमें से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद से ही बस के इंजन ने काम करना बंद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक रथ राजधानी के लोहिया पथ पर खड़ा रहा और मैकेनिक उसे ठीक करने में लगे हुए हैं।
खराबी आने के बाद काफी समय तक मुख्यमंत्री रथ में ही बैठे रहे। थोड़ी देर के लिए उन्होंने रथ के ऊपर चढ़कर लोगों का अभिवादन भी किया। लगभग 40 मिनट तक जब रथ ठीक नहीं हो सका तो वह सरकारी वाहन से यात्रा पर आगे चल दिये। उनके साथ इस रथ यात्रा में उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव और प्रदेश के कई मंत्री भी हैं।
गौरतलब है कि विकास से विजय की यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री का यह रथ बड़े ही खास ढंग से बनाया गया है। इसमें कई खूबियां हैं। रथ बड़ा ही हाईटेक और आकर्षक बना हुआ है। सीएम दफ्तर के अलावा टॉयलेट और आराम करने के बेड व सोफा समेत इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग में रंगी इस चमकदार बस पर मुख्यमंत्री को साइकिल चलाते दिखाया गया है। साइकिल सपा का चुनाव चिन्ह है। मुख्यमंत्री का नारा-‘काम बोलता है’ को प्रदर्शित करने के लिए लखनऊ मेट्रो, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे और 108 एम्बुलेंस सेवा जैसे अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स की तस्वीरें भी रथ पर विद्यमान हैं।
बस को रथ का रूप देने के लिए इसमें एक हाइड्रॉलिक लिफ्ट लगाई गई है, जिसकी मदद से अखिलेश को ऊंचा उठाया जा सकता है, और वह रोड शो और रैलियों के दौरान जनता को इस बस में ही रहकर संबोधित करेंगे। रथ में सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी टेलीविजन, सोफासेट और बिस्तर भी मौजूद हैं। विकास को लेकर तैयार किया गया एक प्रचार गीत भी इसमें बज रहा है।
रथ में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को सरकारी कामकाज निपटाने में कोई दिक्कत न हो। इसके मद्देनजर उसके अंदर सीएम का मिनी ऑफिस भी बनाया गया है। इसे हाॅटलाइन और वाई-फाई सुविधाओं से लैश किया गया है। इस रथ का निर्माण प्रसिद्ध कंपनी ‘मर्सडीज बेंज’ ने किया है।